कोरबा में श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर, मंत्री लखनलाल देवांगन के आमंत्रण पर राखी बाँधने पहुंची हज़ारों बहनें
कोरबा। कोरबा में राखी इस बार कुछ खास रहा, जब शहर के लोकप्रिय जननेता, स्थानीय विधायक और, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने हज़ारों बहनों के साथ भाईचारे का यह पावन पर्व मनाया।
सुबह 11 बजे से ही पंचवटी के समीप शासकीय आवास बहनों के प्रेम और उत्साह से परिपूर्ण रहा। मंत्री लखन लाल देवांगन ने सभी बहनों से आत्मीयता के साथ कलाई में राखी बंधवाई। भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओ के साथ साथ शहर की बहनों ने मंत्री श्री देवांगन को तिलक लगाकर राखी बाँधी।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि आज राखी के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी की मेरे बहनों और कोरबा समेत जिले के अलग अलग जगहों से आई ‘लाड़ली बहनों’ से राखी बंधवाकर सेवा, समर्पण और विश्वास के इस पावन बंधन को और भी प्रगाढ़ किया। यह केवल एक रक्षासूत्र नहीं, बल्कि नारी सम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। मंत्री श्री देवांगन ने बहनों के स्नेह का आशीर्वाद स्वीकार करते हुए उनके सुख-दुख में सदैव साथ निभाने का संकल्प लिया। श्री देवांगन ने कहा की कोरबा विधानसभा मेरा परिवार है। विष्णु देव सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये ‘महतारी वंदन योजना ’ के माध्यम से प्रति माह एक हज़ार रूपए मिल रहे है।
मंत्री देवांगन हर बहन को मुस्कुराकर प्रणाम कर रहे थे, बच्चों को दुलार रहे थे और बुजुर्ग माताओं के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। मंत्री की कलाई पर सैकड़ों रंग-बिरंगी राखियाँ लिपट चुकी थीं,हर धागे में आशीर्वाद, हर रंग में विश्वास और हर मुस्कान में भाई-बहन के अटूट बंधन दिखाई पड़ रहा था।
इस बीच जब मिडिया द्वारा पूछा गया कि कोरबा की इतनी सारी बहनों का रक्षा सूत्र और प्यार कैसा लगा तो वे मुस्कुराए और बोले, ” ये तो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। बहनों का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए हर पल समर्पित हूँ।” पूरे कार्यक्रम के दौरान बहनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और हर बहन तक मिठाई और भेंट दी गई
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली रत्नपारखी, कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, दर्री मंडल अध्यक्ष श्री मनोज लहरे, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, बालको मंडल अध्यक्ष श्री दिलेन्द्र यादव, सर्वमंगला मंडल अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा, रजनीश देवांगन, तुलसी ठाकुर, नारयण ठाकुर, ईश्वर साहू, पार्षद श्री लक्मण श्रीवास, पार्षद श्री मुकुंद सिंह कँवर समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में में रखी बनाओ…
ओंकारेश्वर। औद्योगिक सुरक्षा को और मज़बूती देने तथा देश के आर्थिक विकास को सुरक्षित आधार…
बालकोनगर(9 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने रक्षाबंधन के…
Balconagar(9th August 2025).Bharat Aluminium Company Limited (BALCO), India’s iconic aluminium producer and part of Vedanta…
कोरबा। रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के विद्यार्थियों ने पौधे…
बालकोनगर(8 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) सर्कुलर इकोनॉमी को…