EIDC-One: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होगा ओपन Badminton टूर्नामेंट ‘एकलव्य इंडिपेंडेंस डे कप-1’


EIDC- One : एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य बैडमिंटन कोर्ट में रोमांचक मुकाबलों के उत्साह के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस उत्सव


कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर स्पेशल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले इस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट की पहली कड़ी का शीर्षक “एकलव्य इंडिपेंडेंस डे कप – 1 (EIDC -1) रखा गया है। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकल इवेंट के रूप में बालक बालिका अथवा महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।


EIDC-1 के कोर्ट पर होगा स्वदेश की स्वतंत्रता का उत्सव : डॉ संजय अग्रवाल

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में ऐसी प्रतिभाओं की भरमार है, जो खिलाड़ी की भूमिका में विजयी तिरंगा पूरे विश्व में लहरा रहे हैं। भारतीयता का वही गर्व महसूस करते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर एकलव्य इंडिपेंडेंस डे कप – 1 के माध्यम से हम खिलाड़ियों के साथ स्वदेश की स्वतंत्रता का उत्सव मनाने जा रहे हैं।


ओपन फॉर आल ग्रुप्स के लिए हो रही स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। ईआईडीसी सीजन – 1 का प्रथम पुरस्कार 5100 और 3100 रुपए का द्वितीय पुरस्कार निर्धारित किया गया है। इस एकदिवसीय स्पर्धा के मुकाबले सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगे। योनेक्स मेविस 350 शटल से सभी मैच नॉक आउट फॉर्मेट में खेले जाएंगे। सीमित एंट्री पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा की आयोजक टीम से संपर्क किया जा सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *