HSRP कैंप: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने कल से प्रेस क्लब तिलक भवन में लगेगा 3 दिनों का शिविर


हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने की सोच रहे वाहन स्वामियों के लिए खास खबर है। कल यानी सोमवार 11 अगस्त से ट्रांसपोर्टनगर रेलवे क्रॉसिंग स्थित कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में 3 दिनों का विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। निर्धारित दस्तावेजों के साथ सुबह दस से पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया जा सकता है।


कोरबा। अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नंबर प्लेट लगवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय कोरबा द्वारा तीन दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 11, 12 एवं 13 अगस्त की सुबह 10 बजे प्रेस क्लब तिलक भवन में लगाया जाएगा। परिवहन विभाग के अनुसार, वाहन मालिक अपने वाहन की आरसी बुक और आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाकर मौके पर निर्धारित शुल्क जमा करके एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवा सकेंगे। विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर शिविर का लाभ अवश्य उठाएं और अपने वाहन पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाकर सुरक्षित वाहन संचालन सुनिश्चित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *