Home छत्तीसगढ़ छात्रहित को देखते हुए अविलंब शुरू हो सिटी बस सुविधा, NSUI जिलाध्यक्ष...

छात्रहित को देखते हुए अविलंब शुरू हो सिटी बस सुविधा, NSUI जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

47
0

कोरबा। आम लोगों और खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स की दैनिक व महत्वपूर्ण जरुरत की ओर ध्यान आकर्शित करते हुए एनएसयूआई ने सिटी बसों का परिचालन अविलंब शुरू कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कोरबा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि शासन-प्रशासन द्वारा कोरबा सहित आसपास के उपनगरीय क्षेत्र कुसमुण्डा, बांकीमोंगरा, गेवरा, दीपका, एनटीपीसी, दर्री, कटघोरा, छुरी, ढेलवाडीह, बालको, रजगामार, चांपा तक सिटी बस का परिचालन किया जाता था। परन्तु जिस फर्म द्वारा इन बसों का परिचालन मनमुताबिक किया गया, वह 30-40 बसों में केवल 5-6 बसों को ही चलाया जाता रहा। बाद में जब बसों की स्थिति कंडम एवं मरम्मत लायक हो गई है, तो सुधार कराए जाने की बजाय उनकी सुविधा को ही बंद कर परिचालन रोक दिया गया। बसों के चलने से खासकर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय आने में अत्यंत सुविधा होती थी। साथ ही साथ आम जनता को लाभ होता था परन्तु बसो का परिचालन बंद होना छात्र-छात्राओं का शिक्षा से वंचित करने जैसा है। उन्होंने निवेदन किया है कि आम जनों के हित को ध्यान में रखते हुए मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित रुप से सिटी बसों का परिचालन पुनः प्रारंभ किए जाने के प्रयास हों, ताकि छात्र-छात्राओं, शहर में निजी संस्थाओं में कार्यरत आमजनों एवं समस्त जनमानसो को लाभ प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here