प्रतिमाह 20000 ₹ पर स्वामी आत्मानंद समेत इन 9 स्कूलों में रखे जाएंगे स्पेशल एजुकेटर, आवेदन 25 अगस्त तक

Share Now

स्वामी आत्मानंद समेत रायपुर के 9 स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर रखे जाएंगे, जिसके लिए आवेदन भरने 25 अगस्त तक का समय दिया गया है। शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताएं और आवेदन की पात्रता की शर्तें क्या क्या हैं, वह नीचे बताया जा रहा है।


रायपुर के बताए गए विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर के पद 10 माह हेतु राशि 20000/- रू. प्रतिमाह के एक निश्चित मानदेय पर अस्थायी रूप से स्वीकृत है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी।

पीएमश्री योजना के अंन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2025-26 के अनुसार रायपुर जिले के 09 पीएमश्री स्कूलों के लिए 13 स्पेशल एजुकेटरों के पद की स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्कूल स्तर पर 31/03/2026 तक के लिए मानदेय पर पूर्णतः अस्थाई रूप से रखा जाना है। इस हेतु अंतिम तिथि दिनांक 25/08/2025 को सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है। समग्र शिक्षा, जिला परियोजना कार्यालय, रायपुर डाक में विलम्ब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन अस्वीकृत कर दिया जावेगा। कार्यालय में सीधे आवेदन स्वीकर नही किया जावेगा।


भर्ती हेतु विज्ञापन और रिक्त पदों का विवरण समेत अधिकृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें…

https://cdn.s3waas.gov.in/s30584ce565c824b7b7f50282d9a19945b/uploads/2025/08/17547075659722.pdf


आवेदन की प्रक्रिया

1. आवेदन के सभी कॉलम को दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर भरे।

2. आवेदन निर्धारित प्रारूप में तथा पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर चस्पा कर स्वप्रमाणित करें।

3. सभी आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता (10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.एड/डी.एड. विशेष शिक्षा)/ अन्य को स्वप्रमाणित कर संलग्न करें।

4. छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्वप्रमाणित प्रति सलग्न करें।

5. संलग्न प्रमाण पत्रो को आवेदन पत्रों में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

6. आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, द्वितीय तल, कक्ष क्र. 37 कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर, पिन नं. 492001 के नाम से स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से ही दिनांक 25/08/2025 तक सायं 05:00 बजे तक ही प्रेषित किया जाये।

7. समग्र शिक्षा, जिला परियोजना कार्यालय, रायपुर डाक में विलम्ब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन अस्वीकृत कर दिया जावेगा। कार्यालय में सीधे

8. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम, प्रायमरी स्टेज/मिडिल सेकेण्डरी स्टेज का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।

9. आवेदन के साथ डाक टिकट चस्पा किया हुआ स्वयं का वर्तमान निवास का पता लिखा 02 लिफाफा पत्राचार हेतु संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।

10. अपूर्ण आवेदन, निर्धारित प्रारूप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा। अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमें त्याग, शांति और समृद्धि के साथ निरंतर गतिशील रहने का संदेश देता है : डॉ प्रशांत

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में निकाली गई…

7 hours ago

विकसित भारत के प्रकल्प के लिए नशामुक्त समाज के संकल्प को पूर्ण करना बेहद जरूरी है : डॉ प्रशांत

कमला नेहरू महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम एवं व्याख्यान आयोजित कोरबा।…

8 hours ago

स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम अंग है जो स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है : नरेंद्र देवांगन

CSR NTPC कोरबा की टीम ने चारपारा कोहड़िया के स्कूलों में स्वच्छता एवं प्लास्टिक वेस्ट…

17 hours ago

सुरक्षा प्रहरी ‘प्रशिक्षु’ समेत SECL के इन कर्मियों को शारीरिक व लिखित परीक्षा में सफल होने पर नई पोस्टिंग

बिलासपुर/कोरबा। सुरक्षा प्रहरी (प्रशिक्षु), तक एवं पर्य ग्रेड "जी" के पद पर चयन हेतु विभागीय…

18 hours ago

तिरंगे के रंग में रंगा ओंकारेश्वर, CISF की बाइक रैली में वंदे मातरम के नारों के साथ नगर में चली देशभक्ति की लहर

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत CISF यूनिट ओंकारेश्वर की ऐतिहासिक बाइक रैली सम्पन्न ओंकारेश्वर।…

18 hours ago