अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों में स्वाध्यायी स्टूडेंट्स के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों का पंजीयन सह नामांकन आवेदन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। शनिवार 16 अगस्त से आवेदन भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बिलासपुर/कोरबा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत् अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेकर परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए “स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति” के तहत् सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों का पंजीयन सह नामांकन आवेदन, विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट
के माध्यम से आनलाईन पूर्ति किये जाने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती हैः
आनलाईन पंजीयन सह नामांकन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 16/08/2025 है। आनलाईन पंजीयन सह नामांकन आवेदन की अंतिम तिथि 31/08/2025 निर्धारित की गई है। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन पंजीयन सह नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालय में जमा करने 02/09/2025 तक समय दिया गया है।