कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह आयोजित
कोरबा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में ज्ञान-विज्ञान और खोज की अनंत संभावनाओं पर जोर दिया गया है। साथ ही अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा को चिन्हित करने और उन्हें निखारने के अनेक विकल्प भी शामिल किए गए हैं। अपने लक्ष्य और कॅरियर की दृष्टि से आप सभी विद्यार्थी अपना मार्ग चुनें और उसमें किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो अपने प्राध्यापकों के साथ विचार साझा करें। जरुरत पड़े तो बिना झिझक आप मुझसे भी अपनी बात कह सकते हैं। संस्था प्रमुख होने के नाते मैं सभी नवप्रवेश विद्यार्थियों का स्वागत-अभिनंदन करते हुए यह विश्वास दिलाता हूं कि आपकी हर कठिनाई का समाधान मिलेगा, ताकि आप अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों की राह पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश व देश में कोरबा को गौरवान्वित करने के काबिल बन सकें।
देखिए Video…
यह बातें गुरुवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित दीक्षारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहीं। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं राजगीय गीत का गायन कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर ने नवीन छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर एवं गुलाब फूल देकर अभिनंदन किया गया। उन्होंने जिले की प्रथम उच्च शिक्षण संस्था होने का गौरव प्राप्त कमला नेहरु महाविद्यालय द्वारा स्थापित कीर्तिमान, उपलब्धियों समेत 54 वर्षों की गाथा पर एक संक्षिप्त परिचय विद्यार्थियों व पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ब्रांड एम्बेसडर शालिनी कुर्रे, मीनाक्षी सिंह, सृष्टि रामचंदानी, शिवम कुमार, मो शोएब सिद्दिकी एवं संदीप कश्यप द्वारा शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किए। एनईपी में प्रथम बैच के विद्यार्थी रहे रिया विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के फायदों एवं प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही एनसीसी के छात्र राहुल विश्वकर्मा ने एनसीसी के महत्व एवं फायदों के साथ कॅरियर में मिलने वाले सहयोग से नवीन छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डाॅ सुनील तिवारी ने एनईपी 2020 के प्रवेश के संबंध में विषय चयन, पाठ्यक्रम का महत्व, पाठ्यक्रम में किस प्रकार से प्रवेश एवं किन विषयों के साथ कब कोर्स को निरंतर रखा जाए, ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसके साथ ही उन्होंने पाठ्यक्रम में यह बताया कि किस प्रकार से छात्र-छात्राएं अपने मुख्य विषय के अलावा अन्य संकाय के विषय का अध्ययन किस प्रकार कर सकते हैं। इसके साथ ही नोडल अधिकारी वेदव्रत उपाध्याय द्वारा क्रेडिट अंक के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जीई व वीएसी के विषयों के चयन की प्रक्रिया, आॅनर्स जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया। मंच संचालन वायके तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं पालक उपस्थित रहे।
कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के वीर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया…
विद्युत क्षेत्र में देश की अग्रणी ऊर्जा संस्था एनटीपीसी द्वारा आपको अपने करियर को सशक्त…
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों में स्वाध्यायी स्टूडेंट्स के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों…
स्वतंत्रता दिवस पर MJM हॉस्पिटल कोरबा की ओर से 'लाडली स्वागत उत्सव’ के रूप में…
हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में निकाली गई…
कमला नेहरू महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम एवं व्याख्यान आयोजित कोरबा।…