देवांशी, गौतम & रविकिशन ने जीत के साथ सेलिब्रेट किया आजादी का जश्न, अपने नाम किया एकलव्य इंडिपेंडेंस कप-१ के विजेता का खिताब


कोरबा। स्वतंत्रता दिवस पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा द्वारा आयोजित ओपन बैडमिंटन एकल टूर्नामेंट के तहत सुबह साढ़े आठ बजे से देर रात दस बजे तक चले मुकाबलों के बाद एकलव्य इंडिपेंडेंस डे कप-1 के पहले विजेताओं का निर्णय हो गया। टूर्नामेंट के पहले सीजन में अंडर-17 बालक वर्ग में रवि किशन भगत विजेता एवं उपविजेता अमन स्वर्णकार रहे। 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में गौतम विजेता एवं मिथिलेश प्रसाद सिंह उपविजेता रहे। महिला वर्ग में देवांशी विजेता और रिया पासी उपविजेता रहीं। आयोजन के मुख्य अतिथि रहे महेश गुप्ता, डॉ पीएस सिसोदिया और धन मसीह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए इस आयोजन के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, मनीष गुप्ता एवं सोनल फेलिक्स समेत क्लब की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। खिलाड़ियों को खेल से निरंतर जुड़े रहने और अपनी सेहत का ध्यान रखने प्रेरित किया।

एकलव्य इंडिपेंडेंस डे कप-1 अंतर्गत ओपन बैडमिंटन एकल टूर्नामेंट 15 अगस्त को एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित किया गया। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं सचिव गोपाल शर्मा ने इस सफलतम आयोजन के लिये एकलव्य स्पोर्टस् एरिना के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तथा खिलाडियों को शुभकामनाएं दी हैं। क्लब बॉय जय किसान, कोच अमरजीत, शादाब एवं करण ने अपने समर्पित प्रयास और बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


दिग्गजों पर जीत हासिल करने वाले रविकिशन प्रतिभाशाली खिलाड़ी : डॉ संजय अग्रवाल 

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल पदाधिकारियों ने कहा कि समिति के संयुक्त प्रयास, वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव, कड़ी मेहनत और समर्पण ने इस आयोजन को एक बड़ी सफलता दिलाई। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने कोर्ट में उम्दा प्रदर्शन किया। एकलव्य इंडिपेंडेंस कप के पहले सीजन के प्रथम विजेता का खिताब जीतने वाले रविकिशन भगत बहुत प्रतिभाशाली है। उन्होंने सभी दिग्गज खिलाड़ियों को शिकस्त दी। इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सलाम। 17 वर्ष से अधिक आयु पुरुष वर्ग में गौतम, अंडर 17 में रविकिशन भगत एवं महिला वर्ग में देवांशी विजेता रहीं। डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों का हार्दिक आभार जताया। सभी की भागीदारी, उत्साह और जज्बे ने इसे एक यादगार और आनंददायक अनुभव बनाने में अमूल्य योगदान दिया। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के सभी सम्मानित सदस्यों के सहयोग के बिना हम यह संभव नहीं कर पाते। डॉ अग्रवाल ने उनके दिए गए समय और प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


EIDC – 1 के आगामी संस्करणों में निरंतर समर्थन व भागीदारी का विश्वास : मनीष गुप्ता

क्लब की ओर से मनीष गुप्ता ने कहा कि अतिथियों, दर्शकों, प्रतिभागियों और केडीबीए तथा एकलव्य स्पोर्ट्स एरीना के सदस्यों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली अवसर पर, हमने 15 अगस्त 2025 को एकलव्य इंडिपेंडेंस कप-1 का सफलतापूर्वक समापन किया। हम सभी दर्शकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिनके उत्साहवर्धन और उत्साह ने टूर्नामेंट की भावना को बढ़ाया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम प्रतिभागियों और खिलाड़ियों की खेल भावना, जुनून और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हैं, जिसने इस कप को सचमुच यादगार बना दिया। हम एकलव्य स्वतंत्रता कप के आगामी संस्करणों में आपके निरंतर समर्थन और भागीदारी की आशा करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *