कोरबा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में जीआर जांगड़े वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यवाहक प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जीआर जांगड़े ने ध्वजारोहण किया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान के बीच राष्ट्रध्वज सलामी दी गई। मुख्य अतिथि एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। प्राथमिक विभाग की छात्राओं ने जीआर जांगड़े एवं श्रीमती एस्थर कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किए। समूह गीत और गुजराती, राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिए। स्वरांजली, लिशांत चन्द्र, दीपेश बघेल हिंदी और अंग्रेजी ने भाषण दिया। सुश्री अंजलि गुप्ता प्राथमिक शिक्षिका एवं श्रीमती एस्थर कुमार प्रभारी सह पाठ्यगामी क्रिया कलाप ने भी अपने विचार प्रस्तुत की। जीआर जांगड़े कार्यवाहक प्राचार्य ने उपस्थित छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम देश के आदर्श नागरिक हैं, इसलिए हमें सजग रहते हुए अपने महान राष्ट्र भारत की सेवा करते रहना है। हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्राणपण से जुटें रहें। विनोद कुमार वर्मा ने आभार ज्ञापित किया। संजय कुमार राजपूत ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। ख्याति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने रोशन लकरा, रेणु यादव, शालिनी देवांगन, जयश्री, दिनेश प्रजापति, ख्याति पाठक , साहिल चौधरी, ईश्वरी, अनु जंगाला, ऋतु, चंचल, अंजलि, कल्पना मीना सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान रहा।
स्वतंत्रता का उत्सव : PMश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर में प्राचार्य GR जांगड़े ने फहराया तिरंगा
