कोरबा। शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित श्री श्री सर्वेश्वर मंदिर में भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना एवं उनकी धर्मपत्नी मैत्री महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रोली खन्ना ने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर श्री बांके बिहारी से खुशहाली की प्रार्थना की। आयोजन में श्री लड्डू गोपाल का झूला सजाया गया था, जिसे आस्था पूर्वक झूला किया। श्रीराधा कृष्ण व श्रीराम सीता के भक्तिमय गीतों के कीर्तन में श्रद्धालुओं ने झूमकर आनंद लिया और गोपाल जी का स्वागत किया गया।
श्री श्री सर्वेश्वर मंदिर कमेटी NTPC कोरबा के तत्वावधान में शनिवार को टाउनशिप स्थित मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टाउनशिप के साथ साथ आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सपरिवार शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पर मटकी तोड़ के साथ दिव्य संकीर्तन रात्रि 9.00 से 12.00 बजे तक आयोजित किया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बेला में रात्रि 12.00 बजे आरती हुई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।