कोरबा। शक्ति नगर गेवरा के क्वार्टर नंबर बी 21 में रहने वाले प्रशांत दुबे के आंगन में ब्रम्हाकमल के दो फूल खिले हैं। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इन फूलों के खिलने से परिवार काफी आनंदित हुआ। कोरबा पुराना बस स्टैंड पटवारी के पद पर कार्यरत श्री दुबे ने बताया कि ब्रह्मकमल, जिसे हिमालय के फूलों का राजा भी कहा जाता है, एक दुर्लभ और पवित्र फूल है जो आमतौर पर उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह फूल साल में केवल एक बार, रात में खिलता है और इसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
शक्ति नगर कॉलोनी गेवरा में खिला हिमालय के फूलों का राजा कहलाने वाला दुर्लभ व पवित्र पुष्प ब्रम्हाकमल
