गायत्री परिवार का द्वारा 21वीं सदी-नारी सदी, उज्ज्वल भविष्य पर कार्यशाला सह आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि आयुर्वेद पंचकर्म पद्धति केवल एक प्राचीन चिकित्सा विधा ही नहीं बल्कि एक चमत्कार है।
कोरबा। गायत्री परिवार बम्हनीडीह ब्लाक (दक्षिण) महिला प्रकोष्ठ द्वारा बिर्रा के कुर्मी भवन भाठापारा में 21वीं सदी नरी सदी, उज्ज्वल भविष्य पर नारी सशक्तिकरण कार्यशाला सह आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कोरबा की प्रसिद्ध पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ एवं गायत्री परिवार कोरबा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष युग शिल्पी डॉ. मनीषा सिंह ने कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कीं। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, सभ्यता एवं सनातन परंपरा विश्व की सबसे उन्नत और स्थापित संस्कृति है। यहां संस्कार और नैतिकता का महत्वपूर्ण स्थान है, जिसके कारण ही पूरे विश्व में हमारा समाज सबसे सभ्य है।
नारी शक्ति ने आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया
कार्यशाला के साथ वृहद आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें आयुर्वेद रत्न पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनीषा सिंह ने महिलाओं को होने वाले रोगों सहित लकवा, माईग्रेन, कर्ण रोग, पाचनविकार, अर्थराईड्स, मूत्ररोग, अल्सर, साईटिका, सफेद दाग, पथरी, गंजापन, स्पाईन्डिलाइटिस, एक्जिमा, जीर्णज्वर, मोटापा, जोड़ों में दर्द, चर्मरोग, मुहांसे, कमरदर्द, एलर्जी, बांझपन, नेत्ररोग, बातरोग सहित अन्य रोगों के लिए आवश्यक चिकित्सा परामर्श देकर आवश्यक दवाईयां वितरित की। सैकड़ों महिलाओं ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया और विशुद्ध जीवनशैली के लिए डॉ. मनीषा सिंह के टिप्स देने पर महिलाओं ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार महिला प्रकोष्ठ की सदस्य भी उपस्थित थीं।
संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…