SECL कुसमुंडा क्षेत्र के दायरे में आ रही अपनी जमीन का हक व मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय महिलाएं आंदोलन कर रही हैं। जब बातों और मिन्नतों से काम न बना तो अफसरों की जीप के आगे लेट कर प्रदर्शन कर रही हैं। मामला कटघोरा ब्लॉक के खोडरी पंचायत का बताया जा रहा है।
कोरबा। आंदोलन कर रही महिलाओं का कहना है कि आदिवासी किसानों को बिना मुआवजा दिए इनकी खेती जमीन SECL कुसमुंडा प्रबंधन बलपूर्वक कब्जा कर रही है। जिसका ग्रामीण आदिवासी महिलाएं विरोध कर रही हैं। यहां तक महिलाएं गाड़ी के सामने लेकर अपनी भूमि के लिए जान तक देने के तैयार हैं। ग्राम पंचायत खोडरी विकास खंड कटघोरा जिला कोरबा में इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही है शिवकुमारी कंवर कर रही है।