कोरबा। भाजपा युवा नेता विकास रंजन महतो के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सरई सिंगार स्कूल में न्योताभोज का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। न्योताभोज में बच्चों को भोजन में खीर, पूरी,चावल,दाल,सब्जी,केला लड्डू, केक का भोज कराया गया।इस अवसर पर विशेष रूप उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल पटेल, भाजयुमो जिला मंत्री पंकज धुरवा,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बजरंग यादव,भाजयुमो मंडल महामंत्री नरेंद्र अहीर,सरपंच सरई सिंगार सोनसाय भैना, सरपंच हरदी बाजार लोकेश्वर कंवर,प्रधान पाठक राजकुमार निर्मलकर,शिक्षिका श्रीमति वसुंधरा कुर्रे, श्रीमति लक्ष्मी बाई भानु एवं स्कूल के सभी बच्चे विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं सभी विद्यार्थी के द्वारा भैया विकास महतो के जन्मदिवस की बधाई एवं उनकी उज्वल भविष्य की मंगलमय कामना करते हुए न्योता भोज का आयोजन करने के लिए हम सभी का आभार व्यक्त किया।
भाजपा युवा नेता विकास रंजन महतो के जन्मदिन पर भाजयुमो जिला मंत्री पंकज धुरवा के नेतृत्व में प्राथमिक शाला सरई सिंगार में किया गया न्योता भोज
