Home छत्तीसगढ़ दारू पीने नहीं दिए रुपए तो ईंट पत्थर चलाए और चाकू से...

दारू पीने नहीं दिए रुपए तो ईंट पत्थर चलाए और चाकू से किया वार, आरोपी किट्टू समेत दो नाबालिग गिरफ्तार

41
0

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही में आरोपी सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार किए गए हैं। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपी ने ईंट पत्थर से पीटा और चाकू से वार कर एक माह पूर्व फरार हो गए थे। आरोपी के कब्जे से लोहे का चाकू किया गया बरामद। घटना में आरोपी पंकज पासी उर्फ किट्टू पासी पिता नारायण प्रसाद पासी उम्र 20 वर्ष निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार किए गए हैं।


बिलासपुर। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी कन्हैया चन्द्रकार पिता स्व. बिरझु चंद्राकर उम्र 23 वर्ष निवासी लक्ष्मीचौक चिंगराजपारा सरकण्डा का दिनांक 10.07.25 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीब 10.45 बजे वह अपने घर से निकलकर थोड़ी दुर गली में खड़ा था उसी समय तीन अज्ञात लड़के मोटर सायकल से इसके पास आये और दारू पीने के लिए पैसा निकालो बोले जिसे पैसा देने पर नहीं है कहकर मना किया तो 500रू. दो कहते हुये अश्लील गाली गलौच कर चाकू दिखाकर धमकी देने लगे एवं पास रखे पकड़कर ईंट पत्थर से मारपीट किये हैं प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 20.08.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि पंकज पासी अपने नाबालिक साथियों के साथ मिलकर घटना कारित किये हैं, उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों को उनके सकुनत पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये आरोपी पंकज पासी घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपी पंकज पासी एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here