पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा में करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन
कोरबा। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, कोरबा में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काउंसलर उल्लास नायर ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके रुचि एवं योग्यता के अनुरूप सही करियर विकल्प चुनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था। अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री नायर ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास, सकारात्मक दृष्टिकोण एवं आज के प्रतिस्पर्धी दौर में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, सिविल सेवा, रक्षा सेवा तथा उभरते हुए करियर विकल्पों की जानकारी भी साझा की।
करियर गाइडेंस जैसे कार्यक्रम स्टूडेंट्स के जीवन निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं : प्राचार्य श्रीमति पीआर शंकरी
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति पीआर शंकरी ने इस अवसर पर कहा कि “करियर गाइडेंस जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उन्हें न केवल करियर चुनने में मदद करते हैं, बल्कि भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं।” उन्होंने श्री नायर का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को इस मार्गदर्शन का लाभ अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और अपने करियर से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान पाया। विद्यार्थियों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायी बताया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती पी.आर. शंकरी, शिक्षक रामावतार साकरे, सत्येंद्र सिंह, काउंसलर सुश्री आराधना सिंह एवं अखिलेश नामदेव सम्मिलित हुए।