कलम बंद, काम बंद कर हड़ताल पर गए सब बड़े बाबू, 11 सूत्रीय मांग लेकर तानसेन चौक में धरने पर बैठे, टेबल कुर्सियां खाली

Share Now

कोरबा। शासन के समक्ष लंबित अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिलेभर के लिपिक एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। लिपिक जिला मुख्यालय में तानसेन चौक में धरने पर बैठे हैं। इसके चलते जिले के लगभग सभी सरकारी दफ्तरों के लिपिक के टेबल खाली दिखाई दिए। कामकाज पर भी असर पड़ता दिखा। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी जायज मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका क्रमिक आंदोलन जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) ने 22 अगस्त 2025 को कलम बंद, काम बंद हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की थी। यह हड़ताल छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर की जा रही है।

संघ के जिला पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हड़ताल के समर्थन में जिले के सभी लिपिक वर्गीय कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं और तानसेन चौक में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और प्रदेशभर में लिपिक कर्मचारी इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं।

कर्मचारी संघ ने बताया कि फेडरेशन के आह्वान पर की जा रही इस हड़ताल का उद्देश्य कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों के निराकरण के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी जायज मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस सामूहिक अवकाश के चलते शुक्रवार 22 अगस्त को जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यालयीन कार्य प्रभावित रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

4 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

5 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago