इंटर स्कूल स्पर्धा : वॉलीबॉल में PM श्री केवि 4 की मेजबान टीम विजेता रही तो रस्साकशी में केवि 2 NTPC ने हासिल की जीत


कोरबा। मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा में इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 समेत विभिन्न स्कूलों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रस्साकशी स्पर्धा में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी और वालीबॉल में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर की टीम विजेता रही।


यह इंटर स्कूल प्रतियोगिता वॉलीबॉल और रस्सा काशी पर आयोजित की गई। मेजबान संस्था केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 गोपालपुर कोरबा के खेल प्रांगण में मंगलवार 26 अगस्त स्कूलों की टीमों ने जोर आजमाइश की। केवी नंबर 4 कोरबा की टीम वॉलीबॉल की विजेता रही और रस्साकशी स्पर्धा में विजेता के खिताब पर कब्जा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा की टीम ने किया। विजेता टीमों को केवि नं. 4 के प्राचार्य बीएस अहीरे ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने केवि नं 2 के खेल शिक्षक अस्मित ओझा, केवि नं 4 का खेल शिक्षक साहिल चौधरी समेत संजीव कुमार और दीपेश्वर का योगदान रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *