कोरबा। सोमवार को शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय (EVPG) कोरबा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजन विधि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद चंद्रलोक सिंह, सभी सदस्यों एवं कॉलेज के प्राचार्य के साथ मिलकर पूर्ण की गई। पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा कि कॉलेज परिसर में अतिरिक्त भवन बनने के बाद कॉलेज के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। साथ ही साथ विद्यार्थियों को कक्ष की कमी से सम्बन्धित जो भी असुविधा हो रही है, निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वह काफी हद तक कम हो जाएगीम भवन निर्माण के संबंध में अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन से चर्चा की गई और आगे जिन भी विकास कार्यों की जरूरत है, उन पर जानकारी लेते हुए उन्हें पूर्ण करने हर संभव प्रयास की बात कही गई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष चंद्रलोक सिंह, अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. एस के गोभिल, सुशील कुमार गुप्ता, वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला, केएस कंवर, डॉ. आरबी शर्मा, केआर टंडन, सांसद प्रतिनिधि रवि सोनी, पार्षद राकेश वर्मा जनभागीदारी समिति सदस्य विवेक रजवाड़े, राम यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।