Home छत्तीसगढ़ बैमा नगोई में पुलिस की रेड, गांव के नया तालाब में रकम...

बैमा नगोई में पुलिस की रेड, गांव के नया तालाब में रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार

34
0

थाना क्षेत्र में आकस्मिक रूप से संचालित जुआ पर सरकण्डा पुलिस ने कार्यवाही की है। ग्राम बैमा नगोई स्थित नया तालाब में तास पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 11280 रुपए नगदी रकम एवं ताशपत्ती जप्त किया गया।


बिलासपुर। पकड़े गए आरोपियों में नरेश साहू पिता बैसाखू साहू उम्र 20 साल निवासी थाना के सामने रामनगर सरकंडा, अरेन साहू पिता बहोरन साहू उम्र 20 साल निवासी डबरीपारा सरकंडा, जागेश्वर यादव पिता बहोरन यादव उम्र 36 साल निवासी स्कुल पारा ग्राम बैमा, दिलिप सूर्यवंशी पिता चरण सूर्यवंशी उम्र 40 साल निवासी स्कुल पारा ग्राम बैमा और संजू यादव पिता कन्हैया यादव उम्र 40 साल निवासी पाठक मोहल्ला ग्राम बैमा शामिल हैं।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) द्वारा जिले में जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में मुखबीर तैनात कर पतासाजी किया जा रहा था। इस बीच 31.08.2025 के रात्रि सूचना मिली कि ग्राम बैमा नया ताबाल के पास शेड के नीचे स्ट्रीट के नीचे कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। मुखबीर की सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर से कुछ जुआरी भाग निकले एवं आरोपियों नरेश साहू, अरेन साहू, जागेश्वर यादव, दिलीप सूर्यवंशी, एवं संजू यादव को पकड़ा गया। इनकी तलाशी पर कुल 11280 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here