Home छत्तीसगढ़ हमारे बीच नहीं रहे सेवानिवृत्त SECL कर्मी श्री टीएस मूर्ति, मंगलवार की...

हमारे बीच नहीं रहे सेवानिवृत्त SECL कर्मी श्री टीएस मूर्ति, मंगलवार की रात दुखद निधन, आज हुआ अंतिम संस्कार

53
0

शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त SECL कर्मी श्री टीएस मूर्ति जी का मंगलवार 2 सितंबर की रात्रि दुखद निधन हो गया। परिवारजनों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों की उपस्थिति में आज सुबह पोड़ी बहार स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। श्री मूर्ति कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में हिंदी के सहायक प्राध्यापक टीव्ही नरसिम्हम के पिता थे।


कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक टीव्ही नरसिम्हम के पिताजी एवं सेवानिवृत्त एसईसीएलकर्मी टीएस मूर्ति (87) का मंगलवार रात्रि 9.22 बजे दुखद निधन हो गया। उनका संस्कार 3 सितंबर दिन बुधवार को सुबह 11 बजे पोड़ी बहार मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान नाते रिश्तेदारों, शुभचिंतक एवं कॉलेज कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। महाविद्यालय परिवार की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई और प्रार्थना की गई कि ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। परिवार को दुख की इस घड़ी को सहने का संबल प्रदान करें। सरल-सहज व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले सभी प्रियदर्शी रहे श्री मूर्ति के यूं चले जाने से क्षेत्र में शोक का वातावरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here