अचानक पीछे से आए बाइक पर सवार दो युवकों ने कॉलेज के अतिथि प्राध्यापक से उनकी मोबाइल छीन ले गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर जुर्म दर्ज कर लिया है।
कोरबा। केएन कॉलेज के प्राध्यापक मोबाइल पर बात करते चौंक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक में सवार होकर पहुंचे दो युवक मोबाइल को झपटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। बालको थानांतर्गत बेलगिरी बस्ती में विजेंद्र नामदेव निवास करते हैं। वे केएन कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं। प्राध्यापक श्री नामदेव रविवार की रात करीब 9 बजे मोबाइल पर बात करते बजरंग चौंक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक में सवार होकर दो युवक पीछे से उनके करीब पहुंचे। बाइक के पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से मोबाइल को झपट लिया, जब तक प्राध्यापक संभल पाते, बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।






