Home छत्तीसगढ़ अब हमारे बीच नहीं रहीं श्रीमती बीना राही, लंबे उपचार के पश्चात...

अब हमारे बीच नहीं रहीं श्रीमती बीना राही, लंबे उपचार के पश्चात आज दोपहर परलोकगमन

15
0

कोरबा। रिटायर्ड बालको कर्मी श्री बीएल राही की धर्मपत्नी श्रीमती बीना राही का लंबे उपचार के बाद मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे 69 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। वे पिछले कुछ वक्त से अस्वस्थ थीं। वह आईटी कॉलेज कोरबा के रजिस्ट्रार एवं ट्रिपल ई विभाग के विभागाध्यक्ष प्रणय राही की माताजी हैं। वे अपने पीछे दो पुत्रों, पोते पोती समेत भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गईं। नाते रिश्तेदारों, परिवार जनों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार पोड़ी बहार मुक्तिधाम में किया गया। इस मौके पर आईटी कॉलेज परिवार, मित्रजन, इष्ट जनों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से उन्हें अपने हृदय में शरण प्रदान करने और परिवार को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

दशगात्र 17 सितंबर और 21 सितंबर तेरहवीं कार्यक्रम आईटी कॉलेज परिसर स्थित निवास मकान नंबर ई -1 में निश्चित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here