कोरबा। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के ग्रंथालय में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले में मानों समाज-राजनीति और विज्ञान-भूगोल के साथ-साथ वेद-उपनिषद, पुराणों, प्राचीन व प्रेरक कहानियों की किताबों का सागर उमड़ पड़ा। सुबह 11 बजे से शुरु हुए कार्यक्रम में इस भव्य संग्रह का अवलोकन करने विद्यार्थियों, प्राध्यापकों व आम जनों का मेला जुटा रहा। इस अवसर पर संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू समेत अनेक भाषाओं की करीब 7 से 8 हजार किताबों का मेला सजाया गया था।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह वृहद पुस्तक मेला आयोजित किया गया। डाॅ बोपापुरकर ने कहा कि विद्यार्थियों में पठन-पाठन और पुस्तक को अपनी दिनचर्या में शामिल करने प्रोत्साहन के उद्देश्य से यह मेला रखा गया था। महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पटेल, रामकुमार श्रीवास एवं ग्रन्थालय सहायक सुरेश कुमार महतो के सहयोग से आयोजित मेले में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए सहायक प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने भी मौजूदगी दर्ज कराते हुए संग्रहित किताबों का अवलोकन किया। यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच आयोजित किया गया।
पुरस्कृत हुई MLib & ISc की 2022-23 बैच की टाॅपर स्टूडेंट अल्का
महाविद्यालय से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (एमलिब एंड आईएससी) में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर चुकी पूर्व छात्रा अल्का बांधेकर को भी आमंत्रित किया गया था। वर्ष 2022-23 बैच में अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की मेरिट सूची में जगह बनाते हुए अल्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। अपनी प्रतिभा से कमला नेहरु महाविद्यालय एवं कोरबा को गौरवान्वित करने पर अलका को प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने पुस्तक मेले में उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया।






