Home छत्तीसगढ़ टूरिस्ट स्पाॅट की फिजा बिगाड़ रहे प्लास्टिक कचरे को खूबसूरत बनाने का...

टूरिस्ट स्पाॅट की फिजा बिगाड़ रहे प्लास्टिक कचरे को खूबसूरत बनाने का अनोखा आइडिया देकर निधि, सबा और साक्षी पुरस्कृत

78
0
Oplus_16908320

टूरिस्ट स्पाॅट के प्लास्टिक कचरे को खूबसूरत बनाने का अनोखा आइडिया पेश कर कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की छात्राएं रायपुर में पुरस्कृत हुई हैं। इनमें महाविद्यालय की जूलॉजी (तृतीय सेमेस्टर) स्टूडेंट निधि रत्नाकर, सबा अंजुम और उनकी प्रशिक्षक छात्रा साक्षी गुप्ता शामिल हैं। इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने इन छात्राओं और उनकी मार्गदर्शक शिक्षक रहीं सहायक प्राध्यापक निधि सिंह को सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर हुए रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय एनवायरोथाॅन में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव राजु अगसिमनि ने तीनों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है।


कोरबा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर एनवायरोथाॅन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस एनवायरोथाॅन में अपने यूनिक आइडिया की प्रस्तुति देकर जिले की तीन छात्राओं ने निर्णायकों को प्रभावित किया और पुरस्कार जीते हैं। इनमें काॅलेज छात्रा निधि रत्नाकर, सबा अंजुम और साक्षी गुप्ता शामिल हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव राजु अगसिमनि ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया है।

समन्वयक के रुप में छात्राओं का नेतृत्व कर रहीं जूलाॅजी की सहायक प्राध्यापक निधि सिंह ने बतायाकि प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित पर्यावास भवन में हुए कार्यक्रम में प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में पहुंचे स्कूल-काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ हिस्सा लिया। कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इस राज्य स्तरीय एनवायरोथाॅन प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रुप में साक्षी गुप्ता और कमला नेहरु महाविद्यालय की एमएससी जूलाॅजी तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं निधि रत्नाकर व सबा अंजुम ने भी हिस्सा लिया। इन छात्राओं ने पिकनिक के लिए आने वाले पर्यटकों के जाने के बाद रह जाने वाले प्लास्टिक के कचरे की भरमार के निपटान के साथ उसका सदुपयोग करने की राह सुझाई। इस युक्ति में इन छात्राओं ने स्व सहायता समूह से जुड़ी क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का अनोखा आइडिया भी पेश किया। एनवायरोथाॅन में इन छात्राओं की इस युक्ति को खूब सराहना मिली। रोबोटिक्स पर केंद्रित होने के बावजूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट आइडिया पेश करने के लिए निधि, सबा और साक्षी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छात्राओं की सफलता पर कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here