एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे कोरबा की प्रथम महिला एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत करेंगी। इस अवसर पर निगमायुक्त आशुतोष पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कोरबा। आज सुबह 11:00 बजे से कोरबा बैडमिंटन लीग के दूसरे सीजन (KBL- II) का शुभारंभ होगा। बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम, कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत मनोरंजन गृह, नगर पालिक निगम कॉलोनी, कोसाबाड़ी, कोरबा स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित तीन दिवसीय कॉरपोरेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय उपस्थित रहेंगे। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने आग्रह करते हुए कहा कि हम प्रतिस्पर्धा और खेल भावना के एक रोमांचक दिन को देखने के लिए शहर के खेल प्रेमियों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।






