रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित आन रॉयल एनफील्ड शोरूम में त्योहारी सीजन की आहट के साथ ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस उत्साह का मुख्य कारण भारत सरकार द्वारा 350 सीसी या उससे अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दरों को 28% से घटाकर 18% करने का हालिया फैसला है। इस ऐतिहासिक कदम ने न केवल कीमतों को प्रभावित किया है, बल्कि बाजार में भी एक सकारात्मक माहौल बना दिया है, जिससे बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।
आन रॉयल एनफील्ड के डायरेक्टर, प्रशांत केसरवानी, ने बताया कि इस फैसले का सबसे बड़ा असर रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय 350 सीसी रेंज की बाइक्स पर हो रहा है। हंटर 350, क्लासिक 350, मेटियोर 350, और बुलेट 350 जैसे मॉडल्स की कीमतों में ₹22,000 तक की बड़ी कमी आने का अनुमान है। यह उन ग्राहकों के लिए एक बड़ा अवसर है जो लंबे समय से इन बाइक्स को खरीदने का सपना देख रहे थे।
श्री केसरवानी ने आगे कहा, “जीएसटी में इस कटौती से ग्राहक बहुत उत्साहित हैं। यह निर्णय हमारी बिक्री को निश्चित रूप से बढ़ावा देगा। हमारे शोरूम में अभी से ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है और प्री-बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। ग्राहक न केवल नई कीमतों के बारे में जानकारी ले रहे हैं, बल्कि इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी पसंदीदा बाइक की बुकिंग भी करा रहे हैं।”

त्योहारों के सीज़न में दोहरा लाभ
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब त्योहारी सीजन, विशेष रूप से नवरात्रि और दशहरा नजदीक हैं। आमतौर पर त्योहारों के दौरान वाहनों की खरीद में वृद्धि होती है, और जीएसटी में हुई इस कटौती ने इस रुझान को और भी मजबूत कर दिया है। कम हुई कीमतों के साथ, रॉयल एनफील्ड ने कई आकर्षक त्योहारी ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिससे ग्राहकों को दोहरा लाभ मिल रहा है।
इससे पता चलता है कि सरकारी नीतियां सीधे तौर पर उपभोक्ता व्यवहार यानि कंज्यूमर बिहेवियर और बाजार की गतिशीलता को प्रभावित कर सकती हैं। रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित आन रॉयल एनफील्ड शोरूम में दिख रहा यह उत्साह इस बात का प्रमाण है कि रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेगी। ग्राहक कम कीमत पर अपने सपनों की बाइक खरीदने का अवसर भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।






