इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समिति वरिष्ठ सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म सेवा पखवाड़ा के संयोजक अजय दुबे पूर्व पार्षद रितु चौरसिया श्रीमती ज्योति वर्मा, अर्चना गुप्ता शैलेंद्र यादव चंदन सिंह आदि ने भी उपस्थित होकर युवाओं के साथ डॉक्यूमेंट्री देखी तथा उनका हौसला बढ़ाया…,
कोरबा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एवं आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कमला नेहरू महाविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल पर केंद्रित लघु फिल्म (डाक्यूमेंट्री) चलो जीते हैं, प्रदर्शित की गई। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों द्वारा सुबह 11 बजे शिक्षा संकाय के सभाकक्ष में यह लघु फिल्म देखी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि आधे घंटे की अवधि में बनी इस लघु फिल्म में कथा के सार को समेटना एक अद्भुत प्रयोग है।
उल्लेखनीय है कि “चलो जीते हैं” वर्ष 2018 में बनी एक शॉर्ट फिल्म है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से प्रेरित है। यह फिल्म बॉलीवुड स्टार्स वाली कमर्शियल मूवी नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक लघु फिल्म है।
फिल्म की कहानी एक छोटे बालक की है जो अपने जीवन में दूसरों की सेवा और देशभक्ति को सबसे बड़ा धर्म मानता है। फिल्म में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से जुड़े आदर्श और संस्कारों को दर्शाया गया है। इस लघु फिल्म में पीएम मोदी ने ध्येय वाक्य चलो जीते हैं, को लेकर कठिनाइयों के बीच जीते हुए अपने जन्म और जीवन को सिद्ध किया। उन्होंने जीवन में अनेक परेशानियां झेलते हुए अपने साथी विद्यार्थी को भी सहारा दिया। यह फिल्म मुख्यत: बाल नरेन्द्र मोदी के विचारों और समाजसेवा की सोच पर केंद्रित है। आज के समय में नई तकनीक और बड़े खर्चे से फिल्में बनती हैं, लेकिन इस शॉर्ट फिल्म में सीमित साधनों के उपयोग से मूल उद्देश्य, दृढ़ इच्छा शक्ति का फिल्मांकन बखूबी किया गया है। फिल्म अतीत का वर्तमान से मिलाकर प्रधानमंत्री के पूरे जीवन पर प्रकाश डालती है। इसके लिए फिल्म निर्माता बधाई के पात्र हैं। इस शॉर्ट फिल्म को सभी नागरिकों को देखना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय समिति वरिष्ठ सदस्य गोपाल मोदी डॉक्यूमेंट्री फिल्म सेवा पखवाड़ा के संयोजक अजय दुबे पूर्व पार्षद रितु चौरसिया श्रीमती ज्योति वर्मा, अर्चना गुप्ता शैलेंद्र यादव चंदन सिंह आदि ने भी उपस्थित होकर युवाओं के साथ डॉक्यूमेंट्री देखी तथा उनका हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अजय दुबे ने कहा कि स्वच्छता उच्च संस्कार है जिसका विस्तार प्रत्येक व्यक्ति में तिरोहित होना चाहिए इससे सशक्त राष्ट्र के निर्माण में मदद मिलती है। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने भी संबोधित किया तथा उपस्थित प्राध्यापकों कर्मचारियों व विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष अजय मिश्रा, डॉ श्रीमती अर्चना सिंह, रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी सहायक प्राध्यापक टी वी नरसिम्हम, डॉ सुशीला कुजूर, कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, वेदव्रत उपाध्याय, ब्रिजेश तिवारी, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, डॉ भारती कुलदीप, डॉ रश्मि शुक्ला के अलावा विभिन्न विभागों के सहायक प्राध्यापक एनएसएस व एनसीसी व छात्र छात्राएं स्वयंसेवक उपस्थित थे।






