केबीएल-2 के खिलाड़ियों से साझा किए अपने अनुभव, कहा- कोर्ट के भीतर स्वस्थ-स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का रोमांच और बाहर मित्रता का आनंद
कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के बेनर तले कोरबा बैडमिंटन लीग-2 (केबीएल-2) में आई 30 टीमों के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कुंभ जुटा । इनमें मेडिकल कॉलेज, सिंचाई और शिक्षा जैसे शासकीय विभागों से लेकर बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल व सीएसईबी जैसे औद्योगिक परिवार के खिलाड़ी भी शामिल हुए। इन खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भले वे भिन्न भिन्न विभागों से हैं, जिम्मेदारियां व काम की प्रकृति भी अलग-अलग है, पर खेल के प्रति जुनून ने कोरबा बैडमिंटन लीग के मंच में उन्हें एकता के सूत्र में पिरोया है।
देखिए Video…
एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने कहा कि भले ही कोर्ट में उतरने वाले खिलाड़ी एक-दूसरे के स्वच्छ प्रतिस्पर्धी हैं, पर मुकाबले खत्म होते ही उन्हें अभिन्न मित्र के रुप में मैच का आनंद लेते देखा जाता है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि केबीएल के माध्यम से एकलव्य स्पोर्टस एरिना उन सभी क्लब व खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खेल को देखने, समझने, प्रतिस्पर्धा करने और मिलकर उसका आनंद उठाने का अवसर प्रदान कर रहा है। अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने और निखारने का मौका मिल रहा है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम होगी।

सेहत और सर्विस वर्ग के खिलाड़ियों के लिए श्रेष्ठ ईवेंट : डॉ हनीश चावड़ा
मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हनीश चावड़ा अपनी टीम विंग्स हसदेव वॉरियर्स से खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कॉर्पोरेट टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों को आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है, जो स्वास्थ्य व अन्य सेवाओं, पावर सेक्टर, खनन जैसे विभागों में निष्ठा से लोक सेवक का कर्तव्य निभा रहे पर अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाते।

खेल प्रतिभाओं के लिए श्रेष्ठ आयोजन : संतोष कुमार भोई
एसईसीएल दीपका में फोरमैन इंचार्ज संतोष कुमार भोई 55 वर्ष आयु वर्ग में द्रोणाचार्य क्लब दीपका से भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि कोरबा में अच्छे खिलाडियों की कमी नहीं, पर उनके लिए इस तरह का आयोजन नहीं होता। एकलव्य स्पोर्टस एरिना की ओर से केबीएल के रुप में यह खूबसूरत अवसर उपलब्ध कराया जा रहा, इसमें हमारी पूरी टीम हर्षित और आभारी है।

बेसब्री से रहता है केबीएल शुरु होने का इंतजार : अविनेश पाठक
छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी कोरबा पश्चिम में कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत अविनेश पाठक इस स्पर्धा में दूसरी बार भाग ले रहे हैं। उनकी टीम पावर इंजीनियर्स फाइनल में है, जो पहले सीजन की विजेता रही। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में यह टूर्नामेंट होता है, जिसका पूरे वर्ष इसके शुरु होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।

कोर्ट में सीनियर्स का खेल देख प्रेरणा मिलती है: देवांशी बरेठ
न्यू एरा में कक्षा 9वीं की स्टूडेंट और बैडमिंटन खिलाड़ी देवांशी बरेठ ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के अनेक जिलों में कई बैडमिंटन टूर्नामेंट खेले और उम्दा प्रदर्शन किया, जिसके लिए एकलव्य स्पोर्टस एरिना से मिल रहा प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। केबीएल में सीनियर्स के खेल कौशल को देख प्रेरणा मिलती है। यहां खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट वातावरण है।

प्रतिभा को पहचानने और निखारने का मौका : श्याम किशोर अग्रवाल
एसईसीएल सेंटल वर्कशॉप में कार्यरत इंजीनियर श्याम किशोर अग्रवाल दो वर्षों से बैडमिंटन खेल रहे हैं। उन्होंने कहा किएकलव्य स्पोर्ट्स एरिना द्वारा केबीएल का यह बहुत ही सुंदर व सराहनीय प्रयास है, जो दूसरे वर्ष हो रहा है। शहर के खिलाड़ियों को स्वस्थ स्पर्धा के साथ खेलने का मौका मिलता है। केबीएल एक बहुत ही अच्छा कांसेप्ट है, जिसमें किसी एक क्लब का खिलाड़ी नहीं, बल्कि कई क्लबों की सहभागिका एकत्र होती है।

बैडमिंटन के दीवानों की कोई कमी नहीं: साकेत शर्मा
कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-2 में वुल्फ टीम से पार्टिसिपेट कर रहे सेजेस गोपालपुर में खेल शिक्षक साकेत शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में शामिल होकर उन्होंने काफी एंजॉय किया। साथ ही यहां इस कोर्ट में आकर यह जाना कि हमारी पावर सिटी में भी बैडमिंटन के दीवानों की कमी नहीं है। अलग-अलग विभाग, उद्योग-उपकमों से आए इन खेल मित्रों से मिलकर अच्छा लगा।

एक-दूसरे के खेल को देखने-समझने का मंच : सुमन गुप्ता
दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का आनंद ले रहीं सुमन गुप्ता ने कहा कि केबीएल के माध्यम से एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना उन सभी क्लब व खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खेल को देखने, समझने, प्रतिस्पर्धा करने और मिलकर उसका आनंद उठाने का अवसर प्रदान कर रहा है। अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने और निखारने का मौका मिल रहा है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम होगी।






