Home छत्तीसगढ़ KBL-2ः मेजबान टीम एकलव्य का दबदबा, पावर इंजीनियर्स, एवरग्रीन चैम्प और टीम...

KBL-2ः मेजबान टीम एकलव्य का दबदबा, पावर इंजीनियर्स, एवरग्रीन चैम्प और टीम वुल्फ भी चैम्पियन

मुख्य अतिथि रहे कोरबा के पूर्व कलेक्टर एवं छग पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया

318
0
Oplus_16908288

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग (KBL-2) के फाइनल मुकाबलों के साथ दूसरे सीजन के चैंपियंस का फैसला हो गया। मेजबान एकलव्य क्लब की टीमें लगभग हर ईवेंट में दबदबा बनाने में कामयाब रहीं। पिछले साल के विजेता रहे पावर इंजीनियर्स ने एक बार फिर जीत हासिल कर 35-45 वर्ष आयु में विजेता का खिताब अपने नाम लिख लिया।

 

पुरस्कार समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे कोरबा के पूर्व कलेक्टर एवं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा (आईएएस) और विशिष्ट अतिथि रहे नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय (आईएएस) ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

ओपन टू ऑल की तर्ज पर आयोजित केबीएल-2 के इस काॅर्पोरेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीन दिनों के धुआंधार मुकाबलों में 30 से अधिक टीमों और 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक अनेक रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला चला, जिसे देखने और आनंद उठाने खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों के परिणामों पर गौर करें तो 65 प्लस आयु वर्ग में एवरग्रीन चैम्प विजेता, गोल्डन वॉरियर्स उपविजेता, 55 से 65 वर्ष में एकलव्य लीजेंड्स विजेता, द्रोणाचार्य फाइटर्स उपविजेता, 45 से 55 वर्ष आयु वर्ग में एकलव्य नेट निंजा विजेता, एकलव्य ऐस स्क्वार्ड उपविजेता, 35 से 45 वर्ष में लगातार दूसरे वर्ष पावर इंजीनियर्स विजेता, विंग्स हसदेव वाॅरियर्स उपविजेता

 

 इसी तरह 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग में टीम वुल्फ विजेता व एकलव्य एवेंजर्स उपविजेता रही। केबीएल सीजन-2 के इस रोमांचक टूर्नामेंट को सफल बनाने मुख्य रुप से कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) के अध्यक्ष अशोक शर्मा, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, इवेंट मैनेजर अन्नू थॉमस, अमित बनर्जी एवं मीडिया प्रभारी विकास पांडेय समेत एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना व केडीबीए की पूरी टीम का महत्वपूर्ण सहयोग शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here