Home छत्तीसगढ़ 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, छग आपदा प्रबंधन विभाग में 10...

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, छग आपदा प्रबंधन विभाग में 10 पदों पर सीधी भर्ती, यहां देखें क्या हैं योग्यताएं और वेतनमान

328
0

छत्तीसगढ़ आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कुल दस पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए 22 सितंबर से समय दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की सहमति दिये जाने के उपरांत आनलाईन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के वेबसाईट http://vyapameg.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किए गए हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं 

नोटिफिकेशन जारी: 22 सितंबर 2025

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 22 सितंबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2025

त्रुटी सुधार : 16.10.2025 से 18.10.2025

परीक्षा तिथि (संभावित): 30.11.2025 (रविवार)

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 24.11.2025 (सोमवार)

परीक्षा जिला – रायपुर


रिक्तियों एवं पदों का विवरण

कापी होल्डर – 02 पद

प्ल्ट मेकर – 01 पद

ग्रेनिंग मशीन आपरेटर – 01 पद

फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर – 02 पद

कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर – 01 पद

सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर – 01 पद

ट्रेसर /रिटेचर/पेस्टर – 01 पद

जूनियर रीडर – 01 पद


अधिकृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें…

https://vyapamcg.cgstate.gov.in/uploads/pdfs/4a326aa9-fa81-42ba-a71b-204dcb6c93ae.pdf


पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता

कापी होल्डर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं अंग्रेजी तथा हिन्दी दोनो का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।

प्ल्ट मेकर

हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं प्लेट मेंकिंग कक्ष में कार्य करने के अनुभव के साथ विभिन्न प्रकार की प्लेट बनाने की क्षमता होनी चाहिए तथा प्लेट मेंकिंग कक्ष में उपयोग में आने वाले केमिकल्स के उपयोग की जानकारी होनी चाहिए ।

ग्रेनिंग मशीन आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एव ग्रेनिंग मशीन के संचालन का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीय होनी चाहिए एवं विभिन्न प्रकार की डिजिटल मशीनों का 3 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए

कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं विभिन्न आकार एवं प्रकार की आफसेट मशीनों के संचालन की योग्यता होनी चाहिए तथा 3 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए ।

सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर – हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए एवं किसी अत्याधुनिक ख्याति प्राप्त प्रेस से मुद्रण संबंधी विभिन्न प्रकार के आफसेट मशीन संचालन का तीन वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना चाहिए।

ट्रेसर /रिटेचर/पेस्टर – 1.हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

2.ड्राईग इलेमेन्ट्री में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो।

3.किसी आफसेट मुद्रणालय में रिट्रेचर / पेस्टर / ट्रेसर का कार्य करने का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

जूनियर रीडर – 1.हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

2.पुफ वाचक के कार्य की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तथा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रुफ पढ़ने की योग्यता होनी चाहिए।

3.टाइप फेसेज तथा आकारों की जानकारी होनी चाहिए।

4.प्रुफ वाचक का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।


आयु सीमा (01/01/2025 तक)

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट


आवेदन शुल्क का अवलोकन करें 

सामान्य: ₹350

ओबीसी: ₹250

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹200

भुगतान का तरीका: ऑनलाइन

चयन प्रक्रिया – छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग भर्ती 2025

लिखित परीक्षा

दस्तावेज़ सत्यापन


निर्धारित वेतनमान

कापी होल्डर,प्ल्ट मेकर,ग्रेनिंग मशीन आपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर, सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर, ट्रेसर /रिटेचर/पेस्टर – वेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे 1900/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 4

जूनियर रीडर – वेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे 2400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 6


आवेदन भरने की प्रक्रिया इस प्रकार है 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: http://vyapamcg.cgstate.gov.in

भर्ती/करियर सेक्शन में जाएं

इच्छित पद पर Apply Online क्लिक करें

वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें अथवा अपना यूजर आईडी, पासवर्ड डालकर लॉग इन करें

आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here