कोरबा। अत्यंत दुःख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि जिले के वरिष्टतम पत्रकार, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, समाज सेवी एवं कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के पूर्व अध्यक्ष जसराज जैन जी का आज सुबह 11:55 बजे रायपुर में निधन हो गया है। वे 82 वर्ष के थे और अपने सरल, मृदुभाषी एवं सदैव सहयोगी स्वभाव के कारण सभी के बीच अत्यंत प्रिय थे। उनके यूं चले जाने से परिवार, संबंधियों, मित्र जनों एवं पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। उनके विशाल अनुभव, पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान एवं सेवा भावी कार्यों के लिए कोरबा में सदैव स्मरण किया जाएगा। उनके निधन पर कमला नेहरू महाविद्यालय परिवार ने शोक जताया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।वे 82 वर्ष के थे और अपने सरल, मृदुभाषी एवं सदैव सहयोगी स्वभाव के कारण सभी के बीच अत्यंत प्रिय थे। उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार शाम 5:00 बजे उनके कोरबा निवास स्थान से निकलेगी। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।