PLRS बोनस के ₹1,25,000 अग्रिम भुगतान की मांग को लेकर KDH परियोजना में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के बैनर तले हुए प्रदर्शन में जहां प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, मजदूर विरोधी नीति पर रोष जताते हुए केंद्र सरकार की भी खिलाफत में जमकर नारे लगाए गए।
PLRS बोनस के ₹1,25,000 अग्रिम भुगतान की मांग को लेकर केडीएच परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
देखिए Video…
प्रदर्शन के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग उठाई कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कर्मचारियों को PLRS बोनस का अग्रिम भुगतान तत्काल किया जाए। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की भावनाओं की अनदेखी की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में चुरी परियोजना के अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य धीरज कुमार सिंह, धनंजय चौहान, केडीएच से तिला महतो, जेड एच खान, डकरा से हलिम खान, रोहणी से रामजी यादव, गिरेन्द्र कुमार सिंह, पुरणाडिह परियोजना से राघव चौबै महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।