Home छत्तीसगढ़ कॉलेज परिवार ने कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. जसराज...

कॉलेज परिवार ने कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. जसराज जैन को अर्पित की मौन श्रद्धांजलि

119
0

कोरबा। जिले के वरिष्ठ पत्रकार, प्रतिष्ठित नागरिक, समाज सेवी एवं कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के पूर्व अध्यक्ष जसराज जैन ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरल, मृदुभाषी एवं सदैव सहयोगी स्वभाव के कारण सभी के बीच अत्यंत प्रिय थे। बुधवार दोपहर तीन बजे महाविद्यालय परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि उनके विशाल अनुभव का लाभ महाविद्यालय को मिलता रहा। क्षेत्र के विकास में योगदान एवं सेवा भावी कार्यों के लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here