Home छत्तीसगढ़ गरबा उत्सव@VPS : पारंपरिक लिबास में बच्चों संग गरबा-डांडिया कर मम्मियों ने...

गरबा उत्सव@VPS : पारंपरिक लिबास में बच्चों संग गरबा-डांडिया कर मम्मियों ने मचाई धूम, जीते पुरस्कार

विनायक पब्लिक स्कूल बांकी मोंगरा में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा संध्या आयोजित, पारंपरिक लिबास में डांडिया कर माताओं ने समां बांधा

1124
0

कोरबा। विनायक पब्लिक स्कूल, बांकी मोंगरा में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा संध्या का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को रंग बिरंगी रोशनी और पारंपरिक सजावट से सजाया गया। इससे एक उत्सव पूर्ण वातावरण निर्मित हो गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की गई और उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ाते हुए सभी विद्यार्थी एवं उनकी माताओं द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। शाम होते ही माताओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर कदम रखा। रंगीन चनिया चोली पहने हुए प्रतिभागियों ने गीत संगीत की धुन पर जमकर गरबा किया। माताओं एवं छोटे बच्चों की ऊर्जा एवं उत्साह देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रतियोगिता में वेशभूषा, गरबा नृत्य एवं सुंदर मेकअप को ध्यान में रखते हुए पुरस्कार वितरण भी किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गरबा संध्या को और भी मजेदार बनाने के लिए तरह-तरह के व्यंजन एवं मनोरंजन पूर्ण खेल रखकर फूड स्टॉल लगाया गया। विद्यालय की प्राचार्य एवं सेंटर कोऑर्डिनेटर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here