Home छत्तीसगढ़ शोक समाचार: डॉ आरपी नगर फेस 1 निवासी श्रीमती गायत्री तिवारी का...

शोक समाचार: डॉ आरपी नगर फेस 1 निवासी श्रीमती गायत्री तिवारी का निधन, गृहग्राम खरौद में आज सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार

212
0

कोरबा। अत्यंत दुःख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 1 निवासी श्री रमानिवास तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री तिवारी का सोमवार 29 सितंबर को दुखद निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं।वह बंधन बैंक कोरबा में कार्यरत श्री वीरेंद्र तिवारी एवं विवेक तिवारी की माताजी और स्व. श्री सीताराम तिवारी जी की ज्येष्ठ पुत्रवधु थीं। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार, शोकाकुल छोड़ गईं। उनका अंतिम संस्कार परिवारजनों, संबंधियों और प्रियजनों की उपस्थिति में आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे के बाद गृह ग्राम खरौद के तिवारी मुक्ति धाम (तिवारीपारा, खरौद) में होगा। दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में शरण प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। तिवारी परिवार ने सभी स्वजन, परिजन व आत्मीयजन से ग्राम खरौद पहुंचने का आग्रह किया है।

💐💐 *ॐ शांति* 💐💐

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here