Home छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज में पॉपुलर साइंस लेक्चर आज, छग विज्ञान सभा कोरबा इकाई...

मेडिकल कॉलेज में पॉपुलर साइंस लेक्चर आज, छग विज्ञान सभा कोरबा इकाई का आयोजन

514
0

कोरबा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के तत्वावधान आज पॉपुलर साइंस लेक्चर का आयोजन किया जा रहा है। यह लेक्चर स्व बिसाहुदास महंत स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में आयोजित होगा। “वैज्ञानिक चेतना क्या है और इसकी जरूरत क्यों है”, इस विषय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर विश्वास मेश्राम होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पीजीटीआई, सीएसपीजीसीएल कोरबा एसके बंजारा, डीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर सरगुजा डॉ अविनाश मेश्राम एवं अध्यक्षता डॉ. गोपाल कंवर, प्रोफेसर मेडिसिन एवं मेडिकल सुप्रीटेंडेंट, एसबीडीएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा करेंगे। यह कार्यक्रम ऑडिटोरियम, एसबीडीएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here