कोरबा। इन दिनों वन्य जीवों के संरक्षण को प्रोत्साहित करते हुए वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को डीएफओ प्रेमलता यादव के दिशा-निर्देश पर कोरबा वनमंडल एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को इस उद्देश्य से जोड़ने के कमला नेहरु महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में सेमिनार, व्याख्यान एवं स्लोगन प्रतियोगिता भी रखी गई थी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बीएससी, बीए, बीकाॅम एवं एमए-एमएससी समेत सभी संकाय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्राध्यापक अजय कुमार मिश्रा, वायके तिवारी एवं निधि सिंह ने भी विशेषज्ञीय व्याख्यान देकर छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के अमूल्य भाग हैं, जिनके अस्तित्व पर संकट मानव जीवन को भी प्रभावित कर रहा है। आने वाले कल में भावी पीढ़ी को जीवन के लिए उत्तम वातावरण मनाए रखने के लिए हम सभी को जिम्मेदारी उठानी होगी। स्लोगन स्पर्धा में सपना प्रथम रही। पल्लवी द्वितीय एवं निधि रत्नाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।