कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के 38 कर्मचारी इंटर कंपनी बॉडी बिल्डिंग-वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट 2025-26 में एसईसीएल का प्रतिनिधित्व करने चुने गए हैं। इनमें कुसमुंडा, कोरबा एवं गेवरा क्षेत्र से भी 20 कर्मी शामिल हैं। चयनित कर्मचारियों को संबंधित क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षों को स्पर्धा के लिए मुक्त करने निर्देशित किया गया है।
यह प्रतियोगिता 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक डब्ल्यूसीएल में आयोजित होगी। टूर्नामेंट 2025-26 में एसईसीएल टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुल 38 कर्मचारियों को चुना गया है। प्रतिभागी 11 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक अपने-अपने तैनाती स्थल पर संयुक्त अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। टीम 12 अक्टूबर 2025 को अंतर कंपनी बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए डब्ल्यूसीएल क्षेत्र में जाएगी। वे कंपनी के नियमों के अनुसार टीए-डीए के हकदार होंगे। संबंधित क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के प्रतिभागियों को तदनुसार मुक्त करें।