धनबाद। कोयला खान भविष्य निधि संगठन (COAL MINES PROVIDENT FUND ORGANISATION) की ओर से वर्ष 2026 हेतु कोयला खदानों के खनिकों एवं पारिवारित पेंशनभोगियों हेतु डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2026 हेतु पेंशनभोगी और परिवारिक पेंशनभोगियों को के लिए जीवन प्रमाण पत्र ‘जीवन प्रमाण पोर्टल” के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) जमा करना होगा।
भारत सरकार पेंशनभोगियों के लिए राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.01 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक शुरू करने वाली है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) के नेतृत्व वाले इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को उनके पेंशन भुगतान की निरंतरता सुनिश्चित करते हुए अपने वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से प्रस्तुत करने में सहयोग करना है।
संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के कोयला पेंशनभोगियों के लिए कोयला खान भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कोयला पेंशनभोगी अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) प्रक्रिया में मदद प्राप्त करने के लिए शिविरों में आ सकते हैं। वैसे पेंशनभोगी जो केंद्र पर आने में असमर्थ हैं, उन्हें उनके घर जाकर यह सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।
सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, वर्ष 2026 हेतु पेंशनभोगी और परिवारिक पेंशनभोगियों को के लिए जीवन प्रमाण पत्र ‘जीवन प्रमाण पोर्टल” के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करना होगा। जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्यतः अपेक्षित है।
जीवन प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण करने और जमा करने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग करके निम्नलिखित चरणों के माध्यम से भी किया जा सकता है:-
(क) गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें।
(ख) जनरल जीवन प्रमाण में जाएं।
(ग) ऑपरेटर प्रमाणीकरण/पंजीकरण (एकल प्रक्रिया)
(घ) पेंशनभोगी सत्यापन जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना
कोयला पेंशनभोगियों द्वारा उमंग ऐप पर पंजीकरण करने के लिए चरण दर चरण निर्देश निम्नानुसार हैं:-
ऐप खोलें और पंजीकृत मोबाइल नंबर और एमपिन का उपयोग करके लॉगिन करें।
जीवन प्रमाण पर जाएं: “जीवन प्रमाण” सेवा को खोजने और चुनने के लिए सर्च बार का उपयोग करें।
आधार फेस रिकग्निशन के लिए आधार फेसआरडी ऐप डाउनलोड करें।
प्रमाणीकरण विवरण प्रदान करें अपना आधार नंबर दर्ज करें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें तत्पश्चात् प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद “ओटीपी सत्यापित करें” पर क्लिक करें।
पेंशनभोगी विवरण दर्ज करें: आधार के अनुसार नाम, पीपीओ संख्या, पेंशन का प्रकार।
संगठन प्रकार में, केंद्र सरकार के स्वायत्त/वैधानिक संगठन/निकाय/सोसायटी का चयन करें।
अनुमोदन प्राधिकारी में कोयला खान भविष्य निधि संगठन का चयन करें।
संवितरण एजेंसी और एजेंसी के नाम पर, कोयला खान भविष्य निधि संगठन का चयन करें।
प्रमाणीकरण पूर्ण करें: चेहरे का स्कैन करने की प्रक्रिया को पूरा करें।
पुष्टि करने के उपरांत डीएलसी डाउनलोड करें।
किसी भी प्रकार के पुछताछ/प्रश्न होने पर, कृपया संबंधित नोडल अधिकारियों को लिखें या सहायता के लिए सीएमपीएफओ वेबसाइट के शिकायत टैब में उपलब्ध संबंधित नोडल अधिकारियों से संपर्क करें।