डेनियल मोनेट कोल वाशरी द्वारा पब्लिक रोड पर कोयला स्टॉक कर लोडिंग कार्य किए जाने की शिकायत करते हुए एनके क्षेत्र डकरा सीसीएल के महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया है। सुनील कुमार सिंह, सचिव सह क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन, एन.के. क्षेत्र द्वारा लिखे गए पत्र में तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है, ताकि सार्वजनिक मार्ग पर सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन बहाल हो सके।
डकरा। पत्र के माध्यम से सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि डेनियल मोनेट कोल वाशरी द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर कोयले का स्टॉक बनाकर लोडिंग कार्य किया जा रहा है। यह वही मार्ग है जिससे होकर रोहिणी, धमधमिया एवं पुरणाडिह परियोजनाओं की ओर आवागमन होता है।
उक्त गंभीर विषय को पूर्व में ए.सी.सी./सुरक्षा समिति की बैठक में भी उठाया गया था, किंतु अब तक इस पर रोक लगाने अथवा सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। परिणामस्वरूप उक्त मार्ग पर आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है तथा किसी भी समय किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
यह भी विदित हो कि मोनेट कोल वाशरी को यह कार्य अपनी चारदीवारी के अंदर करना चाहिए था, परंतु संपूर्ण सड़क पर अतिक्रमण कर सार्वजनिक मार्ग को बाधित किया जा रहा है, जो सुरक्षा दृष्टि से अत्यंत चिंताजनक है।
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त मामले की तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि सार्वजनिक मार्ग पर सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन बहाल हो सके।