पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। इस मामले की सुनवाई आज होगी।
अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने व्यक्तित्व या प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की, जिसमें उनका नाम, आवाज, छवि, समानता और कई अन्य विशेषताएं शामिल हैं।
ऋतिक ने यह आरोप लगाया है कि आर्थिक लाभ के लिए तीसरे पक्ष द्वारा उनके व्यक्तित्व अधिकारों का अनाधिकृत इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस केस की सुनवाई आज जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा करेंगे। नामित प्रतिवादियों के अलावा, जॉन डोज एवं अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया।
जस्टिस अरोड़ा बुधवार को ही सिंगर कुमार सानू द्वारा दायर इसी तरह के एक मुकदमे की भी सुनवाई करेंगे। इससे पहले, न्यायालय ने मेटा और गूगल से यह बताने को कहा था कि सानू के विरुद्ध मॉर्फा वीडियो और अभद्र भाषा वाले यूआरएल को दोनों सोशल मीडिया मध्यस्थों के शिकायत अधिकारियों द्वारा क्यों नहीं हटाया जा सकता
पिछले सप्ताह ही जस्टिस अरोड़ा ने पत्रकार सुधीर चौधरी के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ कथित रूप से भ्रामक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से उत्पन्न वीडियो के प्रसार के संबंध में राहत मांगी थी।






