त्योहारों पर जाम से राहत की जुगत का प्रयास करते हुए शहर के मुख्य मार्ग पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते व यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। आम लोगों से निर्धारित स्थल पर पार्किंग की गुजारिश की गई। ठेला व्यवसायियों को समझाइश भी दी गई।
कोरबा। पर्व और त्योहारों से सीजन में कोरबा शहर में भीड़ और जाम लगने का सिरदर्द हर साल देखने को मिलता है। खासकर दीपावली के वक्त शारदा विहार, सुनालिया चैक और पावर हाउस रोड में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते एवं यातायात पुलिस की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाने के साथ व्यवसायी बंधुओं और आम लोगों से भी यातायात व्यवस्था बहाल रखने में मदद की गुजारिश की गई। बुधवार को यातायात पुलिस की टीम के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते से इम्तियाज अली की टीम ने मुख्य मार्ग पर पैदल चलकर अभियान चलाया। इस दौरान संयुक्त टीम ने शारदा विहार फाटक से लेकर सोनालिया पुल और पावर हाउस रोड में लगे ठेले हटा लेने का आग्रह किया। साथ ही व्यवसायियों एवं आम लोगों को समझाइश देते हुए उन्हें त्योहार के समय यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।






