रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रदेश के निगम/मण्डल/आयोग अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के नामों पर मुहर लगाते हुए सूची जारी की है। अनुराग सिंहदेव को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का अध्यक्ष, भूपेंद्र सवन्नी को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेड़ा) और केदार नाथ गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित बैंक रायपुर (अपेक्स) का अध्यक्ष बनाया गया है। कुल 13 को कैबिनेट मंत्री और 23 राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

नगरी में अपेक्स बैंक अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता का किया गया स्वागत-अभिनंदन
गुरुवार को नगरी में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन के रूप में प्रथम आगमन पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता का आत्मीय स्वागत किया गया। सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के संकल्प को और दृढ़ किया। श्री गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि राज्य सहकारी बैंक छत्तीसगढ़ को ग्रामीण एवं कृषि विकास का सशक्त माध्यम बनाया जाए, ताकि अंतिम छोर तक के व्यक्ति को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके।






