कोरबा। दीपावाली पर मैरीगोल्ड यानी गेंदें के फूलों की डिमांड पीक पर है। नतीजा यह कि इसकी कीमतें भी आसमान छू गई हैं। आलम यह है कि धनतेरस के मौके पर फलों के महंगे बाजार में सालभर इतराने वाले कश्मीरी सेब, अंगूर और ड्रेगन फ्रूट ही नहीं, अभी अभी बाजार में आए इंपोर्टेड नासपाती भी गेंदे के फूलों के आगे सस्ते दिख रहे हैं। सब्जी बाजार में लहसुन, मुनगा और फूलगोभी के दाम भी गेंदे के फूल के आगे कम पड़ गए हैं। देवी लक्ष्मी को प्रिय कमल का फूल भी 20 रुपए पीस बिका।
कोरबा शहर में कोतवाली के समीप, पावर हाउस रोड, निहारिका, दर्री, जेलगांव चौक, बालको समेत विभिन्न स्थानों में दुकान गुलजार नजर आए।
धन त्रयोदशी पर शनिवार को फूलों का बाजार काफी गुलजार नजर आया। गेंदे के फूलों की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ फ्लावर शॉप्स पर सुबह से लेकर रात तक जुटी रही। गेंदे के फूल की एक माला 50 रुपए और कहीं कही उससे से भी अधिक कीमत पर बिकी। ढाई सौ ग्राम फूल 100 रुपए के हिसाब से गेंदा 300 रुपए से 400 रुपए तक बिका, जबकि आम दिनों की तुलना में यह 3 गुना महंगा दिखाई दे रहा है।
दूसरी ओर कश्मीरी सेब शनिवार की स्थिति में 200 रुपए प्रति किलोग्राम, पियर व अंगूर 400 रुपए, इंपोर्टेड नासपती 300 रुपए किलो और ड्रेगन फ्रूट 80 पीस बिका।
शनिवार को सब्जी बाजार में फूल गोभी 80 रुपए किलो, सेम 100, मुनगा 140 रुपए और लहसुन 160 रुपए प्रति किलो था।