Home छत्तीसगढ़ कोरबा : अडानी पवार प्लांट में खड़ी बस के भीतर लटकती मिली...

कोरबा : अडानी पवार प्लांट में खड़ी बस के भीतर लटकती मिली चालक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

385
0

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र स्थित अडानी पावर प्लांट के भीतर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बस के अंदर चालक का शव लटकता हुआ मिला। रविवार सुबह यह घटना सामने आई, जब कर्मचारी काम पर पहुंचे तो उन्होंने बस के अंदर शव देखा। सूचना मिलते ही प्लांट के अधिकारियों और पुलिस को बुलाया गया।

मृतक की पहचान 37 साल की राजेश महतो, पिता राम प्रकाश महतो, निवासी वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजेश कुछ माह पहले ही रोज़गार की तलाश में कोरबा आया था और रोहन बिल्डकॉन कंपनी में चालक के रूप में कार्यरत था। वह कंपनी की बस चलाता था जो कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करती थी। अधिकतर समय वह उसी बस में रहता था, खाना बनाता और वहीं सोता भी था।

उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कंपनी के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं तथा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और संभावना जताई जा रही है कि उसने मौत से पहले किसी से बातचीत की होगी। फोन की जांच और संबंधित लोगों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here