कोरबा। छत्तीसगढ़ जनजातीय विभाग कोरबा के लिए यह गर्व का अवसर है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला के प्राचार्य डॉ असद को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत नेक्स्ट नामक संस्था ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से नवाजा एवं उनके द्वारा छत्तीसगढ़ कोरबा में किए गए कार्य को सराहा गया। विद्यालय में उपस्थित एनसीसी अधिकारी आकाश पांडेय ने बताया कि विद्यालय में गर्व एवं उल्लास का माहौल है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला डॉ. असद अहमद के नेतृत्व में विकास के लिए सतत प्रयासरत है यह कोरबा का सौभाग्य है कि डॉ. असद जैसे प्रतिभावान प्राचार्य यहां कार्यरत हैं श्री पांडे ने बताया की डॉ असद इससे पहले भी सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुके हैंl
छत्तीसगढ़ के ईएमआरएस छुरीकला के प्राचार्य डॉ असद अहमद को ईएमआरएस के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में 2024-25 के लिए राष्ट्रीय मान्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय होगा कि 22 अक्टूबर को जनजातीय छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी (एनईएसटीएस) ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में अपने ज्ञान प्रबंधन, क्षमता निर्माण, शैक्षिक और सांस्कृतिक पहलों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव विभु नायर ने जीआई-टैग जनजातीय चित्रकला संकलन के साथ-साथ शिक्षकों/छात्रों/कक्षा मॉनीटरों के लिए डायरी और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएसएस) के लिए परिपत्रों का संग्रह जारी किया।
एक अनूठी पहल के तहत, ईएमआरएस के छात्रों ने जीआई टैग वाली पेंटिंग्स को जीवंत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पहल के उपलक्ष्य में, आदिवासी संस्कृति का एक जीआई-टैग पेंटिंग एल्बम कैनवास जारी किया गया। इन पेंटिंग्स की एक प्रदर्शनी नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।
NESTS शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों की निगरानी को सुव्यवस्थित करने के लिए डायरियाँ शुरू कर रहा है। शिक्षक डायरी चिंतनशील शिक्षण को बढ़ावा देती है, जिससे शिक्षक प्रगति पर नज़र रख सकते हैं, प्रभावी ढंग से पाठ योजना बना सकते हैं और व्यावसायिक विकास को मज़बूत कर सकते हैं। छात्र डायरी का उद्देश्य दैनिक शैक्षणिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को रिकॉर्ड करने की आदत विकसित करना, चिंतन और आत्म-अनुशासन को बढ़ावा देना है। कक्षा मॉनिटर डायरी छात्रों में नेतृत्व, जवाबदेही और टीम वर्क को प्रोत्साहित करती है।
एनईएसटीएस आयुक्त द्वारा विभु नायर के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें एनईएसटीएस की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें कौशल आधारित विषयों की शुरूआत, जनजातीय कॉर्नर पहल, राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी और इंस्पायर-मानक योजना में छात्रों की भागीदारी और चयन, तथा निर्माण प्रगति और निधि उपयोग पर वित्त और नागरिक विभागों से प्राप्त अद्यतन जानकारी शामिल थी।






