Home छत्तीसगढ़ आज सेवानिवृत्त होंगे प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला, सुबह 10 बजे अभिनंदन...

आज सेवानिवृत्त होंगे प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला, सुबह 10 बजे अभिनंदन रैली, 11 बजे शुरू होगा विदाई एवं सम्मान समारोह

5
0

कोरबा। शिक्षक के रूप में समाज के पथ प्रदर्शक का दायित्व निभाते हुए सरस्वती उच्चतर माध्यम विद्यालय (एचटीपीपी, पश्चिम) दर्री, कोरबा के प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला अपनी सेवा के गौरवशाली 36 वर्ष पूर्ण कर आज (रविवार 26 अक्टूबर 2025) को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर सरस्वती उच्चतर माध्यम विद्यालय एचटीपीपी पश्चिम में आज सुबह 11 बजे सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री राजकुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

शिक्षकीय कार्य के असीम अनुभवों के साथ अनगिनत विद्यार्थियों में युवा भारत का निर्माण करने का मिशन लेकर चले आचार्य श्री शुक्ला की विद्यालय से विदाई की अनुपम और भावुक घड़ी अब केवल कुछ घंटे शेष हैं।

इस अवसर पर उनके प्रिय शिष्यों की उपस्थिति अपेक्षित है, जिनके स्नेह और कीर्तिमानों का उपहार उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन करने सदैव ऊर्जावान बनाता रहा है। विद्यालय के पूर्व छात्र गण इस अवसर को स्मरणीय और अद्वितीय बनाने का बीड़ा उठा रहे हैं।

पूर्व छात्र गणों ने आग्रह किया है कि विद्यालय सम्मानित गुरुजन, उनके परिजन, पूर्व एवं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थी और उनके पालक, आचार्य श्री शुक्ला के विदाई समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान करें।

समारोह आज सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। इससे पूर्व आज सुबह साढ़े नौ बजे आचार्य श्री शुक्ला अपनी धर्मपत्नी श्रीमती चेतना शुक्ला एवं सुपुत्री शिवानी शुक्ला समेत निवास से आयोजित अभिनंदन रैली में शामिल होंगे और अपने प्रिय शिष्यों, परिजनों के काफिले के साथ विद्यालय पहुंचेंगे।

तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वागत-सम्मान एवं अभिनंदन समारोह के दौरान खट्टे मीठे अनुभव साझा किए जाएंगे। दोपहर भोज और चाय पे चर्चा के बाद अंत में विद्यालय से निवास तक आभार रैली के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here