कोरबा/सुतर्रा। ग्राम पंचायत लखनपुर (सुतर्रा कटघोरा अंबिकापुर) बायपास मार्ग सड़क की जर्जर दशा को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोंडी उपरोड़ा को पत्र लिखा गया है। सड़क की अविलंब मरम्मत कर समस्याओं का स्थायी निराकरण करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी गई है कि 3 दिन के भीतर व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो 31 अक्टूबर को चक्का जाम किया जाएगा।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 की सदस्य सरस्वती देवी, सरपंच प्रभा समेत लखनपुर पंचायत के प्रतिनिधियों ने पत्र में बताया है कि विगत वर्ष दिए गए सड़क मरम्मत हेतु ज्ञापन एवं चक्काजाम किए जाने पर दिए गए लिखित आश्वासन के बाद भी हमारे चाम लखनपुर के सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर है। जिसके कारण प्रदूषण एवं दुर्घटनाएं आए दिन घटित हो रही है। जिसमें जनहानि व पशुहानि लगातार हो रही है। हम ग्रामवासियोंकी जन/धनहानि के साथ स्वास्थ्यगत् परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
बीते वर्ष 25.11.2024 को ज्ञापन देकर चक्काजाम किया गया था। 8.09.2025 को फिर ज्ञापन दिया और हमारी समस्या से आपको अवगत कराया गया। जिसमें प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 15 अक्टूबर तक कार्य शुरु हो जाएगा। पर आज पर्यंत समस्या ज्यों का त्यों है।
निवेदन किया गया है कि सड़क मरम्मत का कार्य सुतर्रा बायपास से लेकर बेलवाडीह तक 3 दिवस के भीतर प्रारंभ कर स्थायी निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाएं।
यह भी कहा गया है कि सड़क मरम्मत कार्य 3 दिवस के भीतर नहीं होने की स्थिति में पुन एक बार हम सभी ग्रामवासियों द्वारा 31.10.2025 दिन शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से बंसल पेट्रोल पंप ग्राम पंचायत लखनपुर में चक्काजाम (जब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो जाए तब तक) किया जाएगा। इस संभावित आंदोलन की सूचना पुलिस थाना कटघोरा को भी दे दी गई है।






