Home छत्तीसगढ़ walk in interview : CG के इस मेडिकल कॉलेज में होगी कुल...

walk in interview : CG के इस मेडिकल कॉलेज में होगी कुल 66 पदों पर नियुक्ति, यहां देखें विवरण

57
0

वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर में कुल 66 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्धारित मापदंड की जानकारी प्राप्त करने इस लिंक पर क्लिक कर…

https://www.gmcjagdalpur.ac.in/pdf/Advertisement for walk in Interview 2025.pdf

आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है। कुल 66 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।


महाविद्यालय में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेसिडेंट (पी.जी.), प्रदर्शक(पी.जी.) एवं प्रदर्शक (एमबीबीएस) के पदों पर वाक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। नियुक्ति के लिए मेडिकल इंडिया के मापदण्ड की अर्हता पूर्ण करनी होगी।


आयु की गणना 1 जनवरी 2025 तक की स्थिति में की जाएगी। अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट का लाभ भी मिलेगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी: ₹0

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹0


पदों का विवरण

प्राध्यापक – 04 पद

सह प्राध्यापक – 13 पद

सहायक प्राध्यापक – 22 पद

सीनियर रेसिडेंट(पी.जी.) – 25 पद

प्रदर्शक(पी.जी.) एवं प्रदर्शक (एमबीबीएस) – 02 पद


एकमुश्त संविदा वेतन

प्राध्यापक – ₹2,25,000

सह प्राध्यापक – ₹1,85,000

सहायक प्राध्यापक – ₹1,25,000

सीनियर रेसिडेंट(पी.जी.) – ₹95,000

प्रदर्शक(पी.जी.) – ₹95,000

प्रदर्शक (एमबीबीएस) – ₹53,000


ऐसे पूर्ण करें आवेदन की प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: gmcjagdalpur.ac.in

भर्ती/करियर सेक्शन में जाएं

नोफिफिकेशन/आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

(MBBS,PG,Certificate, Registration, Pan Card, Experience Certificate, Domicile Certificate, Caste Certificate and Relieving letter from previous institution, applicable etc.) एवं उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां

आवेदन फॉर्म को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय अधिष्ठाता, स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर में प्रत्येक माह में अंतिम सप्ताह के गुरूवार को प्रातः 11: 00 बजे “वाक इन इन्टरव्यू” आयोजित किया जाता है, के पते पर भेज दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here